रायपुर

रायपुर : देवरीडीह जलाशय के जीर्णाेद्धार एवं सी.सी. लाइनिंग कार्य को मिली प्रशासकीय स्वीकृति

रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा बलौदाबाजार- भाटापारा जिले के विकासखंड सिमगा स्थित देवरीडीह जलाशय के जीर्णाेद्धार एवं सी.सी. लाइनिंग कार्य के लिए 732.51 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

योजना के पूर्ण होने पर 365 हेक्टेयर की प्रस्तावित सिंचाई क्षमता के विरुद्ध 165 हेक्टेयर की हो रही कमी की पूर्ति की जाएगी। इसके अतिरिक्त 40 हेक्टेयर क्षेत्र में और सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। इस प्रकार कुल 425 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई का लाभ मिलेगा, जिससे किसानों की उत्पादकता में वृद्धि होगी और ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

निर्माण कार्य को स्वीकृत राशि एवं निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्य प्रारंभ करने से पूर्व ड्रॉइंग, डिज़ाइन एवं तकनीकी स्वीकृति सक्षम अधिकारी से प्राप्त करना अनिवार्य होगा। निविदा केवल तब आमंत्रित की जाएगी जब कम से कम 75 प्रतिशत बाधारहित भूमि उपलब्ध हो। निविदा प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रखा जाएगा ताकि पर्याप्त प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित हो सके।

योजना पर व्यय का प्रावधान मांग संख्या-45, लेखा शीर्ष 4702 (लघु सिंचाई पर पूंजी परिव्यय) अंतर्गत किया गया है। निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्रियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर कमी पाए जाने पर उत्तरदायित्व तय कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

वित्तीय अनुशासन का कड़ाई से पालन किया जाएगा और किसी भी परिस्थिति में स्वीकृत राशि से अधिक व्यय नहीं किया जाएगा। कार्य को अनुबंधानुसार समय पर पूर्ण करना अनिवार्य होगा। विलंब की स्थिति में अर्थदंड सहित समयवृद्धि दी जा सकेगी, किन्तु अनावश्यक समय विस्तार स्वीकार्य नहीं होगा। इस महत्वपूर्ण निर्णय से सिंचाई सुविधा का विस्तार होगा, किसानों की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी तथा ग्रामीण विकास को नई गति मिलेगी।

Back to top button