पिथौरासरायपाली

पिथौरा: खेत में लगे मोटर पंप की चोरी

पिथौरा:  सेतकुमार बरिहा ने थाना में रिपोर्ट कराया है वह ग्राम राजाडेरा में रहता है वह ग्राम राजाडेरा में कृषि योग्य भूमि में बोर पंप लगवाया था वह दिनांक 22.09.2022 को सुबह करीबन 07 बजे नहाने के लिये बोर के पास गया तो बोर पंप नही था

आसपास पता तलाश किया नही मिला बोर पंप में लगे पाईप को निकालकर खेत में फेंक दिया है बोर पंप MAHANADI HP.2.0 MODEL V-4 Sr. No. 294 कीमती करीबन 8000 रूपये को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया है

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 379-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

Back to top button