महासमुंद

महासमुंद: एक तरफा प्यार का दर्दनाक अंजाम, बीएड की छात्रा की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या

 

महासमुंद/बेलसोंडा। महासमुंद में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई हैं, जहां जिला मुख्यालय के नजदीक के गांव बेलसोंडा में तीन युवकों ने एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। युवती बीएड की छात्रा है। गोली क्यों मारी गई, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। ग्रामीण एकतरफा प्रेम प्रसंग का मामला बता रहे हैं। बहरहाल पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच प्रारंभ कर दी है।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम चंद्रशेखर परमार 21 वर्ष है और महासमुंद गोराड़ी का रहने वाला है।

पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक घटना कोतवाली थाना के बेलसोंडा गांव की है। आज दोपहर  को मृतिका रूपा धीवर अपनी बड़ी बहन के साथ मेडिकल दवाई खरीदने के लिए पहुंची हुई थी। इस दौरान जब वो दवाई खरीद कर घर लौट रही थी तभी, बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे और अपने पास रखी पिस्टल से रूपा ढ़िवर पर तापड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में रूपा की मौके पर ही गोली लगाने से मौत हो गयी है।

इधर गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपियों को पकड़कर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी चंद्रशेखर परमार और उसके पास रखी पिस्टल को अपने हिरासत में ले लिया है।

Back to top button