महासमुंद

प्रमाणित बीज उत्पादन से किसानों को हर एकड़ पर 15 हजार से ज्यादा फायदा, 31 अगस्त तक पंजीयन का मौका

महासमुंद। छत्तीसगढ़ शासन का उपक्रम छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम खरीफ सीजन में किसानों को बीज उत्पादन कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्रदान करता है। इस योजना के तहत प्रमाणित बीज उत्पादन करने वाले किसानों को सामान्य किसानों की तुलना में प्रति एकड़ 15 से 16 हजार रुपये तक अधिक लाभ मिलता है।

प्रमाणित बीजों के उपयोग से परंपरागत बीजों की तुलना में 10 से 15 प्रतिशत अधिक पैदावार होती है। निगम किसानों से फसल कटाई के बाद बीज क्रय करता है और मूल्य का 60% भुगतान एक सप्ताह में कर देता है, शेष 40% भुगतान बीज परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद दो माह में मिलता है।

पिछली खरीफ में मिले दाम

  • धान मोटा किस्म : ₹3043 + ₹800 बोनस = ₹3843 प्रति क्विंटल

  • धान पतला किस्म : ₹3211 + ₹800 बोनस = ₹4011 प्रति क्विंटल

  • सुगंधित किस्म : ₹3644 + ₹800 बोनस = ₹4444 प्रति क्विंटल

इस तरह बीज निगम के तहत उत्पादन करने वाले किसानों को शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य ₹3100 प्रति क्विंटल की तुलना में मोटे धान पर ही ₹743 प्रति क्विंटल यानी लगभग ₹15,600 प्रति एकड़ और एक हेक्टेयर में करीब ₹40,000 अतिरिक्त लाभ हुआ।

पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अगस्त

बीज उत्पादन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसानों के पास कम से कम 2.5 एकड़ भूमि होना आवश्यक है। पंजीयन के लिए जिले के बीज प्रबंधन एवं प्रमाणन अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है। अभी शासन स्तर पर उत्पादन अनुदान बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है जिसे अंतिम रूप मिलने पर लाभ और अधिक होगा. इसके लिए किसानों को 31 अगस्त तक पंजीयन कराना होगा.उप संचालक कृषि जिला महासमुंद 

संपर्क सूत्र :

  • बीज प्रबन्धक (बीज निगम)
    बीज प्रक्रिया केंद्र बसना महासमुंद 9669670209
    सहा.बीज प्रमाणीकरण अधि. बसना -7987482816

Back to top button