छत्तीसगढ़

CG: इंद्रावती नदी में दर्दनाक हादसा : नाव पलटने से दो छात्र डूबे, तलाश जारी

बीजापुर। जिले से बड़ी खबर सामने आई है। भैरमगढ़ ब्लॉक के नेलगोंडा घाट पर इंद्रावती नदी पार करते वक्त दर्दनाक हादसा हो गया। नाव पलटने से दो छात्र नदी में डूब गए और लापता हो गए।

जानकारी के मुताबिक दोनों छात्र नाव से नदी पार कर रहे थे, तभी अचानक नाव असंतुलित होकर पलट गई। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और छात्रों की खोजबीन शुरू कर दी। इस घटना की पुष्टि करते हुए एसडीएम प्रकाश सर्वे ने बताया कि बीजापुर से अतिरिक्त टीम भी रवाना कर दी गई है। इंद्रावती नदी में हुए इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम का माहौल है।

Back to top button