महासमुंद/खल्लारी: बेटे की हरकतों से परेशान मां ने कुल्हाड़ी से किया वार, रास्ते में हुई मौत

महासमुंद/खल्लारी: खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरीपाली में घरेलू विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। यहां बेटे की हरकतों से परेशान मां ने गुस्से में कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी।
मामले की जानकारी के अनुसार, 23 अगस्त की शाम राजेन्द्र सोरी अपने घर पर परिवार के साथ मौजूद था। इसी दौरान उसका बड़ा भाई सुरज सोरी घर पहुंचा और शराब के नशे में गाली-गलौज करने लगा। आरोप है कि सुरज अपनी मां रूखमणी सोरी से अश्लील बातें कर मारपीट भी करने लगा।
परिवार के बीच-बचाव करने पर भी विवाद बढ़ता चला गया। इसी दौरान आक्रोशित मां ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और सुरज के सिर व गर्दन पर तीन बार वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुरज को डायल-112 वाहन से अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मौके की जांच कर खून से सने सबूत जब्त किए हैं और आरोपी मां रूखमणी सोरी के खिलाफ धारा 103(1)-BNS के तहत हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है।