महासमुंद
महासमुंद : सुअर खाने की अफवाह पर युवक से मारपीट, तीन आरोपी पर मामला दर्ज

महासमुंद। शहर के वार्ड नंबर-01 शंकर नगर में सुअर को मारकर खाने की अफवाह पर युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित अवधराम कुलदीप 13 अगस्त की रात घर में सोया था, तभी सुभाष नगर निवासी संग्राम देवार, दुल्ला देवार और किशोर देवार पहुंचे और सुअर खाने का आरोप लगाकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने हाथ-मुक्कों और लात-घूंसों से उसकी पिटाई कर दी।
घटना में युवक घायल हो गया जिसे पड़ोसियों की मदद से शासकीय अस्पताल ले जाया गया। बाद में पीड़ित ने 16 अगस्त को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS और 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है।