बिलासपुर
अरपा नदी में मछली पकड़ने गया युवक डूबा, लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी

बिलासपुर। लावर गांव के पास अरपा नदी से शनिवार को एक युवक की लाश बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नकुल केंवट के रूप में हुई है। मामले को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं, क्योंकि शव के सिर पर खून के निशान पाए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, नकुल शनिवार को मछली पकड़ने के लिए नदी किनारे गया था। इसी दौरान उसके डूबने की आशंका जताई जा रही है। देर शाम उसकी लाश नदी में तैरती मिली।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि मौत के सही कारण का खुलासा मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही होगा।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और हर पहलू को खंगाल रही है।