गोंडा में भीषण सड़क हादसा: बोलेरो नहर में गिरने से 11 श्रद्धालुओं की मौत, मंदिर जा रहे थे सभी

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। इटियाथोक थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सरयू नहर में जा गिरी। हादसे में बोलेरो में सवार 11 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे, जो मोतीगंज थाना क्षेत्र के सिहागांव से खरगूपुर स्थित प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे। रास्ते में वाहन का नियंत्रण अचानक बिगड़ गया और गाड़ी सीधे सरयू नहर में गिर गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। शवों को बाहर निकाला गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद देने की बात कही है। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानिए कैसे हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी नहर में जा गिरी। हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही इटियाथोक थाना पुलिस, एनडीआरएफ, और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए क्रेन और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।