285 नए मरीजों की पुष्टि,कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3243 वहीं 6 मरीजों की मौत

हरिमोहन तिवारी रायपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 12 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 285 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 3243 हो गए हैं। आज 227 मरीज डिस्चार्ज हुए है.
आज कुल नए 285 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है
जिसमें जिला रायपुर से 101, दुर्ग से 37, बिलासपुर से 30, कांकेर से 24, बलौदाबाजार से 18, बलरामपुर से 11,रायगढ़ व बस्तर से 09-09, सरगुजा से 07, राजनांदगांव व कोरबा से 06-06,कोण्डागांव से 05, जांजगीर-चांपा, मुंगेली व सुकमा से 03-03 बालोद, गरियाबंद,कोरिया, जशपुर व बीजापुर से 02-02, बेमेतरा दंतेवाड़ा व अन्य राज्य से 01-01
- आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 12148 संक्रमित मिले है,जिसमें 8809 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।
96 की मृत्यु हो चुकी है।
शेष 3243 मरीजों का उपचार जारी है
एक्टिव 3243 मरीजों की संख्या
दुर्ग से 323
राजनांदगांव से 192
बालोद से 16
बेमेतरा से 12
कवर्धा से 45
रायपुर से 1427
धमतरी से 21
बलौदाबाजार से 93
महासमुंद से 81
गरियाबंद से 28
बिलासपुर से 222
रायगढ़ से 118
कोरबा से 49
जांजगीर-चांपा से 59
मुंगेली से 12
गौरेला पेंड्रा मरवाही से 2
सरगुजा से 30
कोरिया से 27
सूरजपुर से 27
बलरामपुर से 45
जशपुर से 45
जगदलपुर से 130
कोंडागांव से 66
दंतेवाडा से 9
सुकमा से 29
कांकेर से 79
नारायणपुर से 31
बीजापुर से 15