महासमुंद: श्रीमती सत्यभामा नाग ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 का चुनाव नामांकन पत्र डाले,विकास को दी प्राथमिकता

देशराज दास बसना (छत्तीसगढ़ भूमि न्यूज़ )।
महासमुंद: जिला पंचायत महासमुंद क्षेत्र क्रमांक 09 से श्रीमती सत्यभामा के. डी. नाग द्वारा नामांकन भरा गया इस अवसर पर अनंत वर्मा पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पिथौरा,के डी नाग ,चंद्रमणि सिदार गोलू रावल ,अमृत लाल बरिहा ,उदल बरिहा, सेता कश्यप ,मदन नाग, दूरपत ब्यास, मधुसदन नाग ,मोहन सिदार कैलाश , जयलाल , रामजय जगत, मनोज नर्मदा, सदानंद यादव, पार्थों पटेल , हीरा सिदार, तीरथ चौधरी ,अजराज परेश्वर, बलराम कश्यप, जितेंद्र साहू: दीवान, मार्कध्वज, गुडु सिदार, कार्तिक सिदार गोविंद पटेल , उदेलाल बरिहा ( प्रस्तावक) कोवित लाल बरिहा,प्रजापति बरिहा ,तीरथ चौधरी,कदम पटेल,गजाधर बरिहा ,चतुर्भुज बरिहा जयधन बरिहा, विश्वनाथ बरिहा ( पूर्व सरपंच) चितरंजन पटेल,अर्जून भोई, विदेश बरिहा, परदेशी बरिहा, राकेश बघेल, मोतीलाल दाऊ उपस्थित रहे.
श्रीमती सत्यभामा नाग ने नामांकन पत्र भरने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि वे अपने क्षेत्र की जनता के लिए बेहतर विकास और हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण और विकास को गति देना है।
श्रीमती सत्यभामा नाग के पक्ष में स्थानीय जनता का समर्थन बढ़ता जा रहा है। वे जनता से जुड़े मुद्दों को समझने और समाधान देने की क्षमता रखती हैं। कई सामाजिक और जनकल्याणकारी कार्यों के कारण उनकी पहचान सेवा भाव और विनम्रता के लिए की जाती है।
श्रीमती सत्यभामा नाग ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के नागरिकों को मूलभूत सेवाओं का लाभ दिलाना है। उनके एजेंडे में स्वच्छता, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना प्रमुख है। वे नागरिकों की समस्याओं को सुनने और उन्हें जल्द से जल्द हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।