प्रदेश कांग्रेस के निर्देश में ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण ने किसान हित में की सोसाइटियों में निगरानी समिति घोषित: अंकित

महासमुंद। बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमीटी ग्रामीण के प्रथम अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी अंकित बागबाहरा ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर व जिला कांग्रेस के मार्गदर्शन के साथ क्षेत्रीय विधायक श्री द्वारकाधीश यादव जी की सहमति से छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रथम निर्वाचित कांग्रेस सरकार के प्रथम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशानुरूप किसान हित में वर्तमान समय में सम्पूर्ण प्रदेश में खरीफ फसल की खरीद प्रारंभ होने की स्थिति में है और किसानों को किसी प्रकार की समस्या हो उसमें समझौता करने में सरकार किसी भी स्तर में तैयार नही है इसी हेतु प्रदेश कांग्रेस से स्पष्ट निर्देश प्राप्त हुआ है कि इसकी सतत निगरानी आवश्यक है.
बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण अंतर्गत आने वाली समस्त सोसाइटियों में कांग्रेस पार्टी की निगरानी समिति बनाई जा रही है जो की समय समय पर वहां का औचक निरीक्षण कर कृषकों को आ रही समस्याओं से बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय को अवगत करवाती रहेगी ताकि कृषक भाइयों को कोई समस्या ना आवे । व समय समय पर अंकित बागबाहरा भी अपनी टीम के साथ समस्त सोसाइटियों का दौरा भी करते रहेंगे।
समिति का मुख्य कार्य निम्नानुसार होगा ।
1) दूसरे राज्यों से आने वाले धान को रोकने हेतु 2) धान खरीदी में भ्रष्टाचार,धांधली को रोकने3) बारदाने की व्यवस्था बनाये रखने
4)टोकन पर सही व्यावस्थानुरूप समय पर धान बिके5)तौल सही हो6) मॉइस्चर के नाम पर समस्या को रोकने सहित किसान साथियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए सतत संपर्क खरीद केंद्र में किसानों के साथ रखें व समस्या होने पर संबंधित खरीद केंद्र के व्यवस्थापक,अध्यक्ष से संपर्क कर तत्काल उसे रोकने का कार्य किया जाना प्रस्तावित है । व समस्या बड़ी हो तो अपने ब्लॉक स्तरीय समिति के सदस्य व मुझे भी संपर्क कर सकते है ।
ब्लॉक स्तरीय समिति में :देवानंद निर्मलकर,सेवाराम साहू/कार्तिक चक्रधारी.सानू स्नेहल चंद्राकर,तारेश साहू/परमानंद बरिहा/..गोकुल साहू,बलराम दीवान.शंकर कौशिक/वीरेंद्र शुक्ला .चमन बैरागी/बालेश साहू ,मोहन कुलदीप.ब्लॉक स्तरीय समिति व खरीदी केंद्रों के कोऑर्डिनेटर राजेश राजपूत रहेंगे ।
खरीदी केंद्र निगरानी समिति में प्रमुख रूप से (1) खोपली जयंती चंद्राकर,पुराणिक निराला, व संताराम साहू, (2)खल्लारी में माखन सोम व कबीर साहू,मनहरण गुप्ता,नरेंद्र सिन्हा,टेकराम कुलदीप,केवल यादव,इंद्रकुमार चौहान।। (3)झारा तुलसी खड़िया,लूकचंद साहू, बंसीलाल मुडियाडीह,श्याम लाल बरिहा (4)सुखरीडबरी में सुनील बेवहार,सहजान पाशा,घांसिराम यादव,लोकनाथ पटेल(5)सिर्री पठारीमुड़ा में शंकर कौशिक व हीरादास टंडन,दीवान सिंह ध्रुव,मनीष चंद्राकर(6)गबोद #में विजय ठाकुर,देवनाथ साहू,पुरुषोत्तम साहू(7)चरौदा #में मोहन कुलदीप,उभयराम दीवान,विजय साहू,यादराम ध्रुव,शांत साहू,पोखन(8)मामाभाँचा# हेतु ,चंद्रशेखर चंद्राकर,चंदूलाल साहू,रोहित ध्रुव,नीलकंठ यादव,सुरेश सहिस,देवनाथ जांगड़े,(9)तेंदुकोना #हेतु मानसिंग दीवान,तोरण दास बैरागी ,टेनुराम साहू ,मुकेश साहू,(10)संभर #हेतु मनोहर पटेल, युगेश्वर साहू, प्रसन्न मिश्रा,तुलसी बरिहा(11)आमाकोनी# हेतू परस सोनवानी,आशाराम मोंगरे,माखन चक्रधारी,हितेश साहू,रामराज चौबे(12)तुसदा# हेतु संतोष अड़वंशी,सुखरु साहू,भेखलाल निर्मलकर
13) खट्टी – रामगोपाल साहू पोटिया ,तुलसी साहू हिच्छा
14) घुंचापाली- रमेश चंद्राकर,प्रखर चंद्राकर, अंगाकार साहू,देवानंद साहू,डाकेश्वर यादव 15) बकमा – करीम खान,वीरेंद्र अग्रवाल आदि को सदस्य बनाया गया है व आवश्यकता नुसार और सदस्य बनाये जाएंगे इन समस्त कांग्रेसजनों को शुभकामनाए देते हुए अंकित बागबाहरा ने अपेक्षा की है कि कृषक हित में लगातार सहयोगी की भूमिका में उपरोक्त सोसाइटियों व किसानों के बीच में जरूर मौजूद रहे ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या ना आये व समस्या को तत्काल ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय को अवगत करवाएंगे ।