महासमुंद
महासमुंद जिले में आज तीन कोरोना मरीज की पुष्टि

महासमुन्द 22 अगस्त। आपको बतादे पूरे भारत देश कोरोना जैसे महामारी से जंग लड़ रही है वैसे ही आज महासमुन्द जिले मे तीन कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें पिथौरा विकासखण्ड से 02 और सराईपाली से एक है।
आज अबतक राज्य में आज कुल 568 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई एवं 372 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 20,078 है तथा एक्टिव मरीज़ों की संख्या 7,495 है आज इस संक्रमण से 9 लोगों की मौत हुई है।