छत्तीसगढ़

मिर्जा गालिब से रमेश कुमार रसिय्यार व प्राईड ऑफ नेशन सम्मान से मणीशंकर दिवाकर गदगद हुये सम्मानित

धमतरी के गोड़वाना भवन में आयोजित दलित साहित्य एकादमी के 38 वें अधिवेशन का भव्य आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि श्री कमल किशोर ताम्रकार, साहित्यकार जिला गरियाबंद, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री भागेश्वर पात, सामाजिक कार्यकर्ता, जिला नारायणपुर, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुशीला देवी वाल्मिकी सरंक्षक दलित साहित्य एकादमी धमतरी, डॉ. जगनाथ बघेल, जगदलपुर, डॉ. राजकुमार टंडन, शिक्षक एवं साहित्यकार, बागबहरा, जिला महासमुंद एवं श्री जे. आर. बंजारे “ज्वाला” प्रांताध्यक्ष दलित साहित्य एकादमी की गरिमामय उपस्थिति में 41 विभूतियों को सम्मानित किया गया ।

जिसमें रमेश कुमार रसियार, गायक, गीतकार, कवि ग्राम दामापुर, तह. व जिला बेमेतरा को मिर्जा गालिब साहित्य रत्न सम्मान 2022 एवं श्री मणीशंकर दिवाकर, गदगद हास्य कवि, ग्राम चंदनू, तह. व जिला बेमेतरा को प्राईड आफ नेशन सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया । विदित हो कि रमेश कुमार रसिय्यार छत्तीसगढ़ी लोक गीत एवं साहित्य के क्षेत्र मेंबी अपने रचनाओं के लिए जाना जाता है। जिसका कई छत्तीगढ़ी एलबम लांच हो चुका है साथ ही
दैनिक समाचार पत्रों में कविता प्रकाशित होती रहती है व साथ ही रमेश कुमार भास्कर रसिय्यार जी मणिशंकर दिवाकर को उनके गुरूजनों, मित्रों, साहित्य कार साथियों परिवार के सदस्यों ने ढेरों शुभकामनाएं देकर हार्दिक बधाई दियें उक्त जानकारी मणिशंकर दिवाकर (अधिवक्ता) गदगद हास्य कवि द्वारा दी गई!

Back to top button