छत्तीसगढ़

CG – रफ्तार का शौक पड़ा भारी, वीडियो बना रहा था बाइक यूट्यूबर, फिर ऐसा कुछ हुआ की हो गई मौत, दोस्त की हालत गंभीर…..

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। हादसे में यूट्यूबर मोहनीश कर्ष की मौत हो गई है। यूट्यूबर अपनी BENELLI 600i बाइक पर सवार होकर वीडियो बनाते जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि यूट्यूबर का एक और साथी घायल हो गया है। घायल का अस्पताल में इलाज जारी है। घटना दर्री थाना क्षेत्र के बरमपुर नहर बाईपास मार्ग पर हुई है। 

वीडियो बनाने जा रहा था

स्पोर्ट्स बाइक से मोहनीश कुमार अपने दोस्त के साथ यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने जा रहा था। वह छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में जाकर हर रविवार वीडियो बनाकर अपलोड करता था।

बाइक के उड़े परखच्चे 

पुलिस ने बताया कि,गाड़ी बहुत ज्यादा रफ्तार में रही होगी, जिससे गाड़ी का टायर तक टुकड़ों में बट गया है। मृतक के पिता अरुण कुमार कर्ष को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे, तब तक उसके बेटे की मौत हो चुकी थी। वीडियो बनाने के लिए निकला था, जो वापस लौट नहीं सका। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!