रायपुर

स्कूलों में कार्यरत स्टॉफ को नियमित रूप से आना होगा स्कूल, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ऑफलाइन मोड में ली जाएंगी

राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए आगामी आदेश तक राज्य के समस्त शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूल बंद रहने के दौरान स्कूलों में कार्यरत समस्त स्टॉफ, शिक्षणगण और अन्य कर्मचारियों को नियमित रूप से स्कूल आना होगा।

इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं कि स्कूल बंद रहने के दौरान स्कूलों में कार्यरत स्टॉफ कोरोना संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पूर्व की भांति सभी कार्यालयीन दिवसों में शत्-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें। इस निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के आदेशानुसार कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ऑफलाइन मोड में ली जाएंगी।

Back to top button
error: Content is protected !!