छत्तीसगढ़
25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़.आपको बतादे की छत्तीसगढ़ में लगातार फांसी,मर्डर,बलात्कार,गिड़नेपिंग जैसे मामला रोज सामने आ रहा है वैसे ही आज रायगढ़ जिले के बरमकेला थाना क्षेत्र के ग्राम गोबर सिंघा निवासी 25 वर्षीय युवक ने सुबह फांसी लगाकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली। पेड़ पर लटकते युवक की लाश देकर ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी।
खबर लिखे जाने तक पुलिस घटना स्थल पर नही पहुंच पाई थी। वही युवक के विषय में बताया गया कि मृतक हेमराज साहू पिता नीलो साहू का बड़ा लड़का था। जो धान मंडी में ऑपरेटर के पद पर काम करता था। मृत युवक स्वभाव से बेहद मिलनसार और खुशमिजाज था।