आईटीबीपी में बसना की डॉ. परमजीत का ‘असिस्टेंट कमांडेंट’ में चयन, नगर आगमन में हुआ भव्य स्वागत

बसना। नगर की गौरव डॉक्टर परमजीत कौर ‘जूही’ का असिस्टेंट कमांडेंट पद पर चयन होने के बाद प्रथम बसना आगमन पर नगर में जमकर आतिशबाजी की गई, गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
बसना निवासी सरदार नरेन्द्र सिंह प्रेम की बड़ी पुत्री डॉ. परमजीत कौर (जूही) का आईटीबीपी (इंडियन तिब्बत बॉर्डर पुलिस) में ‘असिस्टेंट कमांडेंट’ ऑफिसर में चयन होने के बाद बसना नगर में प्रथम आगमन पर नगरवासियों ने भव्य स्वागत किया।
नीलांचल सेवा समिति द्वारा नीलांचल भवन के समक्ष डॉ. परमजीत कौर का आरती उतारकर, पुष्पहार से आत्मीय स्वागत किया. असिस्टेंट कमान्डेंट डॉ. परमजीत ने श्री अग्रवाल को सैल्यूट कर आभार जताया।
नीलांचल के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल ने साल-श्रीफल के साथ सम्मानित कर असिस्टेंट कमांडेंट’ के पद पर चयन होने पर मिठाई खिलाकर स्वागत किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. नगर के जगह-जगह आतिशबाजी की गई। ‘जुही’ खुली जिप्सी में सवार होकर नगर भ्रमण की, स्वागत में बसना के नागरिकगण, समाजसेवी, परिजनों ने आत्मीयता के साथ स्वागत किया।
श्री अग्रवाल ने शहीद वीर नारायण सिंह चौक में पुनः बधाई देते हुए डॉ. परमजीत की कामयाबी का पूरा श्रेय उनके पिता को दिया। बसना के मुख्य चौराहे पर एसडीओपी विकास पाटले, थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने स्वागत किया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, नवनिर्वाचित पार्षद शीत गुप्ता, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, मोहित पटेल, विकास वाधवा, आकाश सिन्हा समेत गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।