रायपुर

मनोवैज्ञानिक एवं औषविधि सेवा ,संस्था का कार्यक्रम तनाव मुक्त युवा जिसकी शुरुआत उच्चतर माध्यमिक शाला सरोना रायपुर छत्तीसगढ़ मे किया गया।

रायपुर: संस्था लगातार सरकारी स्कूल में पढ़ रहे छात्रों से मिल कर बात कर रही है। हमे छात्रों ने बताया कि सर हम सभी अपनी पूरी पढ़ाई पिछले 1 साल से ऑनलाईन कर रहे थे। जिसकी वजह से हमारी जीवनशैली में काफी परिवर्तन आ गया है।

अब हमारे स्कूल खुल गए  है तो हमे खुशी है पर आज एक अजीब सा तनाव मन में आ गया है कि पढ़ाई मे किस तरह कामयाबी हासिल करे अपने भविष्य को हम कैसे बनाए, बोर्ड एग्जाम की तैयारी हम कैसे करें, ये सारे प्रश्न बच्चो के माध्यम से हमारी संस्था को प्राप्त हुए।

इन प्रश्नों के जवाब में मनोवैज्ञानिक औषविधि सेवा संस्था ने अपनी नई पहल तनाव मुक्त युवा के रूप में की। यह प्रशिक्षण कार्य हम सरकारी स्कूल मे पढ़ रहे 10वी,11वी,12वी के छात्रों को निशुल्क संस्था के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।

आज संस्था के पास 150+ प्रोफेशनल का ग्रुप है और साथ ही 70+ मनोविज्ञान विषय के मनोवैज्ञानिक और छात्र है। इस तनाव मुक्त युवा कार्य की शुरूआत दिनाक – 08-12-2021 समय – 11 बजे दिन – बुधवार

यह ट्रेनिंग प्रोग्राम संस्था के तरफ से योगिता शर्मा के द्वारा दिया गया।
सरकारी स्कूल में आज संस्था द्वारा तनाव किस प्रकार होता है और उसे हम सकारात्मक सोच के साथ किस प्रकार आगे बढ़ सकते है। आज की युवा पीढ़ी आज अपने जीवन में छोटी छोटी चीजों को लेकर परेशान है जिसकी वजह से अपने केरियर मे फोकस नहीं कर पा रही है।

इस कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य संस्था के अध्यक्ष संदीप छेदैया, नारायण हेमनानी,आकाश सिन्हा,अंजली विश्वकर्मा,प्रकृति शर्मा,तनु साहू, प्रदिप्ती झा,सुप्रिया चतुर्वेदी,नीतू,सिंधु विश्वकर्मा,अर्पिता मंडल, धर्मिन साहू,पूजा वर्मा, विजया निर्मलकर उपस्थित थे। स्कूल की तरफ से प्रचार्या डॉ.आर.डिमोलो एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

संस्थापक/अध्यक्ष – संदीप छेदैया
हम ये कार्य दिसंबर और जनवरी के दो महीनो मे हम निम्न जिलों..रायपुर ,दुर्ग, राजनांदगांव,धमतरी,महासमुंद एवं अन्य जिलों में ये सभी जगह के सरकारी स्कूलो मे कार्य करेगे

Back to top button
error: Content is protected !!