बसना

बसना: ग्राम पर्रापाट के सरस्वती महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों के द्वारा अवैध महुआ शराब को पकड़वाया गया

बसना: पुलिस को दिनांक 26.10.2022 को मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि ग्राम पर्रापाट के जितेन्द्र बाग जो कि अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करता है जिसे बार-बार समझाने के बाद भी अवैध शराब बिक्री करना बंद नही किया है सुचना मिलने पर घटना स्थल पहुचा जह संदेही जितेन्द्र बाग पिता संतराम बाग जाति रावत उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पर्रापाट को सरस्वती महिला स्व सहायता कि सदस्यों के द्वारा संदेही के घर के सामने एक सफेद जरकीन में भरी अवैध महुआ शराब के साथ मिला।

जिसे विधिवत कार्यवाही करते हुये मौके पे सम्पूर्ण कार्यवाही किया गया महिला समूह के सदस्यों के उपस्थिति में विधिवत संदेही से सहमती प्राप्त कर कार्यवाही किया गया संदेही को उसके पास मौजूद एक सफेद जरकीन में रखे करीबन 06 लीटर महुआ शराब को जप्त किया गया।

इस मामले पर पुलिस ने अपराध धारा 34(2)-LCG आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!