महासमुन्द/बसना: स्काउट गाइड संघ बसना निर्वाचन की अधिसूचना जारी

बसना: भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ बसना की आवश्यक बैठक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना में रखी गई जिसमें उपस्थित परिषद के सदस्यों द्वारा चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से निम्नानुसार निर्णय लिए गए :- जिला परिषद एवं जिला कार्यकारिणी भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ महासमुंद बैठक दिनांक 8. 5. 2024 को लिए गए निर्णय अनुसार दिनांक 18. 6. 2024 से दिनांक 8. 7. 2024 संध्या 5:00 बजे तक सदस्यता अभियान 20 दिन का रहेगा।
जिसमें प्रति व्यक्ति आजीवन सदस्य सदस्यता शुल्क ₹1500 एवं सामान्य सदस्य सदस्यता शुल्क ₹1000 निर्धारित किये गए। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए ₹ 2100 प्रति उम्मीदवार नामांकन शुल्क देय होगा। ये सभी शुल्क वापसी अयोग्य होंगे। दिनांक 10.7.2024 को 2 दिन बाद सदस्यता सूची का प्रकाशन जिसमें आजीवन सामान्य सदस्य 10 में से एक अधिकतम 10 के साथ-साथ प्रशिक्षित स्काउट -गाइड साधारण सदस्यों की सूची में सम्मिलित रहेंगे। दिनांक 13.7.2024 अगले तीन दिनों तक संध्या 5:00 तक दावा आपत्ति। दिनांक- 16. 7. 2024 तीन दिनों पश्चात संध्या 5:00 तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन । दिनांक- 20.7.2024 अगले 4 दिनों तक संध्या 5:00 बजे तक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का नामांकन। एक अध्यक्ष, अधिकतम 6 उपाध्यक्ष जिममें तीन पुरुष एवं तीन महिला होंगे।
दिनांक- 22.7.2024 दो दिनों पश्चात संध्या 5:00 तक नामांकन की जांच वह वैध नामांकन पत्रों की सूची अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी किसी दूसरे का प्रस्तावक व समर्थक नहीं बन सकता तथा एक का प्रस्तावक व समर्थक किसी दूसरे का प्रस्तावक व समर्थक नहीं बन सकता। दिनांक -25.7.2024 तक संध्या 5:00 बजे तक नाम वापसी। दिनांक- 26.7.2024 संध्या 5:00 बजे तक नामांकन सूची का अंतिम प्रकाशन। दिनांक 29.7.2024 आवश्यक हुआ तो बसना विकासखंड का निर्वाचन निर्धारित तिथि में 11 से 1:00 तक मतदान, दो से तीन बजे तक मतगणना, 3 से 3:30 बजे तक विकासखंड परिषद की बैठक उसके बाद विकासखंड कार्यकारिणी की बैठक रखी जायेगी।
उपरोक्त स्काउट गाइड स्थानीय निर्वाचन की अधिसूचना विवेकानन्द दास सचिव स्थानीय संघ बसना ने जारी की।