बसना

नीलांचल भवन पहुंचे बरगढ़ सांसद सुरेश पुजारी एवं उप सभापति सुशांत मिश्रा का हुआ स्वागत

बसना. उडीसा प्रवास के दौरान बरगढ़ (उडीसा) सांसद सम्मानीय श्री सुरेश पुजारी एवं उप सभापति सम्मानीय श्री सुशांत मिश्रा नीलांचल भवन पहुंचे एवं जगन्नाथ महाप्रभु जी के नंदीघोष रथ चक्र का दर्शन कर आशीर्वाद लिये. इस दौरान नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, नीलांचल सेवा समिति मुख्यालय प्रभारी, विधिक सलाहकार एवं पार्षद शीत गुप्ता, मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, मैनेजर सतीश देवता एवं नीलांचल परिवार के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ, पुष्पहार एवं अंगवस्त्र से स्वागत सम्मान किया.इस मौके पर पीएसओ सुधीर भोई, अरूण बेहरा, जुगेश्वर बाग, जय लोहा, खीरसागर निर्मलकर, समीर बेहरा,आनंद सागर, दुर्गाचरण बारिक, मनोज साहू,योगेश कुमार, रवि तांडी, बसंत पाणी,जीवनदास आदि उपस्थित रहें.

Back to top button