करनापाली शाला में कब-बुलबुल टीम से बच्चों का सर्वांगीण विकास

बसना। शासकीय प्राथमिक शाला करनापाली में बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से कब-बुलबुल टीम का गठन कर नियमित रूप से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। टीम के माध्यम से बच्चों को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्तर पर विकसित करने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
विद्यालय में योग, व्यायाम, परेड, साहसिक प्रदर्शन और मिट्टी से जुड़े पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं मानसिक विकास हेतु सुभाषित वाचन, देशभक्ति गीत, प्रेरक वाक्य, सामुदायिक प्रार्थना और अन्य गतिविधियों को बच्चों ने अपने दैनिक कार्यक्रम का हिस्सा बना लिया है। इससे न केवल बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ रहा है, बल्कि उनमें मानवीय गुणों का भी विकास हो रहा है।
पालक बंधु भी विद्यालय की इस पहल से बेहद प्रसन्न हैं। उन्होंने सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से कब-बुलबुल टीम के बच्चों के लिए ड्रेस की व्यवस्था की है।
विद्यालय के प्रधान पाठक गिरधारी साहू ने बताया कि कब-बुलबुल टीम का संचालन शिक्षक वीरेंद्र कर द्वारा किया जा रहा है। इससे बच्चों में बहुमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त हो रहा है और उनकी शिक्षा आनंददायक बन रही है। परिणामस्वरूप बच्चों की विद्यालय में उपस्थिति भी नियमित रूप से बढ़ी है।
विद्यालय के इस प्रयास पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद शुक्ला, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी लोकेश्वर कंवर एवं बीआरसी बद्री विशाल जोल्हे ने प्रसन्नता व्यक्त की और विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीं।