जिले में लगा लॉकडाउन….सिर्फ ये सेवाएं होंगी संचालित…शहरी सीमाओं में लॉक डाउन की घोषणा

हरिमोहन तिवारी रायपुर.छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन के निर्णय कलेक्टर के द्वारा लिए जाने के आदेश के बाद प्रदेश के बेमेतरा जिले के शहरी सीमाओं में लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई है।
यहां आवश्यक वस्तुएं सुबह 6 बजे से 2 बजे तक उपलब्ध होगी बाकी पूरा लॉक डाउन रहेगा।
घोषणा करते हुए कलेक्टर शिव अनंत तायल ने बताया है कि यह लॉक डाउन जिले के तीन नगरीय निकाय क्षेत्रों में ही लगाई गई है। कलेक्टर द्वारा यह निर्णय गुरुवार को मिले 118 कोरोना मरीजों के देखते हुए लिया गया है। गुरुवार को ही सरकार ने आदेश जारी करते हुए यह कहा था कि किस जिले में लॉक डाउन होगा यह स्थानीय कलेक्टर तय करेंगे।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक कल प्रदेश में ताबड़तोड़ कुल 4617 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। वही 1007 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है और 25 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है। बता दें कि अब प्रदेश में 28987 मरीज सक्रीय है।