रायपुर

रायपुर: तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर 8 साल तक करता रहा दुष्कर्म,अब किया इंकार, FIR दर्ज

रायपुर। राजधानी रायपुर में तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर पिछले 8 वर्षों से दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी देते हुए खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा अली ने बताया कि 34 वर्षीय पीड़िता ने थाना पहुँच लिखित शिकायत दर्ज करवाई है कि आरोपी हेमंत साहू पिता बिसेलाल साहू द्वारा महिला को वर्ष 2012 से शादी का झांसा देते हुए लगातार शारीरिक शोषण किया जा रहा था।

जनवरी 2020 से आरोपी ने महिला से बातचीत बंद कर दी और शादी करने से भी इंकार कर दिया जिसके बाद आज महिला ने थाना पहुँच आरोपी के खिलाफ बलात्कार की धारा में अपराध दर्ज करवाया।थाना प्रभारी ममता ने कहा कि आरोपी फरार है, उसकी पतासाजी के लिए पुलिस टीमें जुटी हुई है।

Back to top button
error: Content is protected !!