उत्तरप्रदेशमहासमुंद

महासमुंद: मतगणना 4 जून को कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर प्रभात मलिक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए दिशा-निर्देश

महासमुंद। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में 4 जून 2024 को होने वाले मतगणना कार्य को सुचारू सम्पन्न करने तथा तैयारी के लिए आज पिटियाझार मंडी परिसर में सुबह 11 बजे से रिहर्सल किया गया।

इस दौरान सामान्य प्रेक्षक अनिल कुमार अग्रवाल एवम कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर प्रभात मलिक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा मतगणना की तैयारी एवं व्यवस्था का जायजा लिया। प्रेक्षक अग्रवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कार्य संपन्न कराना है।

इसके लिए उन्होंने कलेक्टर के साथ पूरी तैयारी का जायजा लियाआवश्यकतानुसार निर्देश दिए आज मतगणना कार्य से संबंधित मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माईक्रो आब्जर्वर, एजेंट, मीडिया व अभ्यर्थी के आने-जाने के रूट के लिए यह अभ्यास किया गया उद्घोषक कक्ष में हर राउंड की जानकारी दी जाएगी।

सुबह 7 बजे से सभी अपने टेबल पर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा। कलेक्टर ने कहा कि मतों की गोपनीयता भंग न हो इसके लिए मोबाईल फोन, आईपेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे। पान, गुटखा, बीड़ी एवं अन्य मादक पदार्थ भी प्रतिबंधित रहेगा। लेकिन मीडियाकर्मी मीडिया सेंटर तक मोबाईल ले जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि हर राउंड में 14-14 टेबल में मतों की गणना की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!