बसना: गौरव पथ सड़क निर्माण पर पदमपुर रोड़ व्यापारी संघ कल करेंगे उग्र धरना प्रदर्शन वही नगर पंचायत सीएमओ ने कहा इस सप्ताह 1 करोड़ 40 लाख की बजट से बनेगा गौरव पथ

देशराज दास बसना : पदमपुर मार्ग गौरव पथ सड़क की हालत सुधरने के बजाय खराब होती जा रही है। नगरवासी देवेश अग्रवाल,भावेश अग्रवाल व पदमपुर रोड़ व्यापारी संघ ने कहा कि सड़क की काफी समय से मरम्मत नहीं हुई है।
लोगों का कहना है कि कई साल से सड़क अनदेखी का शिकार हो रही है। इसके निर्माण में विधायक नगर पंचायत सीएमओ को नहीं दिख रहा है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़ चुके हैं। सड़क की मरम्मत करने की जगह गड्ढों को मिट्टी,कंकण से भर दिया जाता । इस कारण वाहन चालकों के साथ राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश होने पर गड्ढों में भी मिट्टी कीचड़ में बदल जाती है और वाहनों के गुजरने पर कीचड़ राहगीरों के ऊपर गिरता है। इस कारण हमेशा हादसे की संभावना बनी रहती है।

पदमपुर रोड़ व्यापारी संघ ने कहा की क्षेत्रीय विधायक एवं बसना नगर पंचायत सीएमओ की लापरवाही के कारण आज बसना में गौरव पथ निर्माण नहीं हो पा रहा है उन्होंने यह भी कहा कि शासन कांग्रेस की है और विधायक भी कांग्रेस की हैं अगर विधायक चाहते तो यह गौरव पथ अब तक निर्माण हो सकता था. उन्होंने ये भी कहा दो माह पूर्व विधायक द्वारा बड़े जोर-शोर से भूमिपूजन किया गया था जो कि केवल सांत्वना एवं तसल्ली देने जैसा था प्रतीत हो रहा है।
- इस संबंध में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं नीलांचल सेवा समिति संस्थापक संपत अग्रवाल ने कहां गौरव पथ का भूमि पूजन हो गया है कुछ कारणों से कार्य रुका हुआ था जल्द ही गौरव पथ निर्माण किया जाएगा डिवाइडर में फूल पौधे लगाए जाएंगे साथ ही ये भी कहा बसना शहर का सबसे सुंदर मार्ग बसना गौरव पथ होगा।
इस बारे में नगर पंचायत सीएमओ अशोक सलामे ने का इस सप्ताह सड़क कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा 1 करोड़ 40 लाख की बजट से बनेगा गौरव पथ
इस बात पर पदमपुर रोड़ व्यापारी संघ ने कहा विधायक देवेंद्र बहादुर ने दिसम्बर माह में भूमि पूजन किया था जब से नगर पंचायत सीएमओ इस सप्ताह कार्य चालू हो जायेगा कहते कहते तीन माह हो गया पर आज तक सड़क निर्माण नहीं हुआ.
- नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू ने कहा इस सप्ताह कार्य चालू हो जाएगा ठेकेदार से बात हो गई है जल्द से जल्द कार्य चालू किया जाएगा.
