बसना

महासमुन्द/बसना: रक्षाबंधन पर बहनों का स्नेह: जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान को बांधेंगी राखी, गांव-गांव में होगा आयोजन

देशराज दास महासमुन्द/बसना। रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। इस पावन अवसर पर महासमुंद जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान को गांव की महिलाएं और बहनें अपना भाई मानते हुए राखी बांधेंगी। विभिन्न गांवों में आयोजित इस विशेष राखी कार्यक्रम में बहनों का उत्साह और स्नेह देखने लायक होगा। आपको बतादे आज तक ऐसा उत्साह देखने को नहीं मिला है

रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन इस प्रकार रहेगा:
सुबह 07:00 बजे – ग्राम पलसापाली
(बहनों के साथ राखी कार्यक्रम)

सुबह 09:00 बजे – ग्राम गढ़पटनी
(बहनों के साथ राखी कार्यक्रम)

सुबह 10:00 बजे – ग्राम चिमरकेल
(बहनों के साथ राखी कार्यक्रम)

सुबह 11:00 बजे – ग्राम परगला
(बहनों के साथ राखी कार्यक्रम)

दोपहर 01:00 बजे – ग्राम बिरसिंगपाली
(बहनों के साथ राखी कार्यक्रम)

दोपहर 02:00 बजे – ग्राम गढ़फूलझर
(बहनों के साथ राखी कार्यक्रम)

दोपहर 03:00 बजे – ग्राम जमड़ी
(बहनों के साथ राखी कार्यक्रम)

मोक्ष कुमार प्रधान को राखी बांधने के लिए गांव की महिलाएं स्वयं आगे आ रही हैं। बहनों का कहना है कि वे उन्हें सच्चे भाई की तरह मानती हैं, जो सदैव हर जरूरत में उनके साथ खड़े रहते हैं। यह आयोजन पारंपरिक भावनाओं के साथ सामाजिक सद्भाव का भी सुंदर उदाहरण पेश करता है।

Back to top button