बसना
बसना: कोलता समाज का चुनाव अधिसूचना जारी

बसना : बाबा बिशासहे कुल कोलता समाज रायपुर छत्तीसगढ़ पंजीयन क्रमांक – 12153 का निर्वाचन अधिसूचना जारी कर दिया गया है। आंचलिक बैठकों की कड़ी में बसना अंचल का बैठक सामाजिक भवन बसना में बैठक संपन्न हुई।
हरिचरण प्रधान ने बताया कि समाज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नन्द किशोर भोई द्वारा चरणबद्ध सामाजिक चुनाव का अधिसूचना जारी कर दिया गया है। जिसमे प्रथम चरण ग्राम सभा का चुनाव 19 मार्च को संबंधित ग्राम में । द्वितीय चरण शाखा सभा का 26 मार्च शाखा मुख्यालय में । तृतीय चरण आंचलिक सभा का 2 अप्रेल को आंचलिक मुख्यालय में एवम चतुर्थ चरण कुल कार्यकारिणी सभा का चुनाव 16 अप्रेल को रामचंडी मंदिर परिसर गढ़फुलझर में होगा।