बसना

बसना पुलिस ने बैटरी चोरी पर की कार्यवाही, ट्रेक्टर की बैटरी के साथ आरोपी गिरफ्तार

बसना: प्रार्थी हरजिंदर सिंह ग्राम बसना ने थानामें रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.07.2024 को रात्रि सो रहा सुबह करीबन 07 बजे ट्रैक्टर को खेत ले जाने जाने के लिए चालू किया जो ट्रैक्टर चालू नहीं हुआ तब देखा कि ट्रैक्टर की बैटरी नहीं था जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बसना में अप0क0 336/2024 धार 303 (2) BNS अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

विवेचना दौरान चोरी का पता चलने पर ग्राम गढफुलझर निवासी कृपाचार्य मिरी पिता परमानंद मिरी के घर में दबिश दिया जो उपस्थित मिला जिन्हें कडाई से पूछताछ करने पर घटना दिनांक को चोरी करना कबूल करने पर आरोपी द्वारा अपने घर में रखा.

ट्रैक्टर की बैटरी को चोरी करना स्वीकार करने पर उक्त लाल रंग की एक्साईड कंपनी का बैटरी जिसका सीरियल कमांक DR80L, A4L3A003800 मिला। जिसे जप्त कर थाना बसना में अपराध धारा 303(2) BNS के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

 

Back to top button