सरायपाली

सरायपाली: युवती से छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ़्तार

थाना सरायपाली में दिनाक 23/01/23 को प्रार्थीया द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 23/01/ 23 को मेरी दीदी के साथ नहाकर घर आई थी तो दीदी पड़ोस में तिमोथी अंकल के घर भेजी वहां उसके घर के पीछे बाड़ी मे तिमोथी अंकल द्वारा जबरदस्ती बेइज्जत करने की नियत से छेड़ छाड़ किये हैं जिससे मैं अपमानित महसूस कर रही हूं की रिपोर्ट पर

अपराधी के विरुद्ध थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 44/23 धारा 354 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपी की पतासाजी की जा रही थीं इसी दौरान थाना प्रभारी आशीष वासनिक को सुचना मिला की आरोपी अपने घर पतेरापाली में घर में छुपा हुआ है कि सूचना पाकर थाना प्रभारी द्वारा हमराह स्टाफ के रवाना होकर पतेरापाली आरोपी के घर दबिश दिए वहा चारों तरफ घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया जिससे उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम तिमोथी रनबीड़ा पिता मेशक रनबीड़ा उम्र 50 वर्ष साकिन पतेरापाली डोंगरीप्लाट थाना सरायपाली जिला महासमुंद का रहने वाला बताया जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध करना कुबूल किया जिस पर आरोपी को गिरफ़्तार कर रिमांड पर भेजा गया है संपूर्ण कार्यवाही में एसआई अनिल पालेश्वर आरक्षक शिवशंकर राज व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा

Back to top button