सरायपाली: मेरे पति के साथ तुम्हारा अवैध सम्बन्ध है कहकर ब्लेड से गला रेतकर महिला

सरायपाली: पूनम चंद्र चौहान ने बतया की वह ग्राम संतपाली में रहता है वह सोसायटी में सेल्समैन का काम करता है बताया की उसकी पत्नि नंद कुमारी चौहान गृहणी की काम करती है।
तभी दिनांक 05/12/2022 को वह लम्बर सोसायटी काम करने गया था। घर में उसकी पत्नि व मां मिथिला चौहान थी तभी 11 बजे के आसपास गांव की पूजा साहू जबरन उनके घर अंदर आकर उसकी पत्नि नंद कुमारी चौहान को तुम्हारा मेरे पति के साथ अवैध संबंध है कहकर अश्लील गाली गलौच लड़ाई झगड़ा कर जान सहित मारने की नियत से अपने पास रखे ब्लेड से उसकी पत्नि की गला रेतकर भाग गई। गला में गंभीर चोट होने से उसकी पत्नि बेहोश होकर घटनास्थल पर ही गिर गई थी। जिसे शासकीय अस्पताल सरायपाली उपचार हेतु लाये हैं। जिसका भारती हास्पीटल सरायपाली में इलाज चल रहा है।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 307-IPC, 452-IPC के तहत अपराध पंजीबध्द कर लिया है।