पिथौरा

पिथौरा: दो मोटरसायकलो में जबरदस्त भिड़ंत एक मोटरसायकल सवार की हुई मौत

पिथौरा: पुलिस को दिनांक 14.08.22 को 8:45 बजे को सुचना दिया गया की शिवानंद मोहंती दिनांक 11.08.22 के दोपहर 2:30 बजे मोटर सायकल को चलाते अपने घर जा रहा था जिसे थाना के पास मेन रोड में सामने से आ रही मोटर सायकल के चालक ने ठोकर मारकर एक्सीडेण्ट कर दिया जिससे गिरने से सिर, सीना में चोंट लगा था।

जिसे अस्पताल में ईलाज के लिये भर्ती किया गया था जो ईलाज के दौरान दिनांक 14.08.22 को उसकी मृत्यु हो गयी । अस्पताल में भर्ती हुये मरीज का निधन दिनांक 14.08.22 के 6:34 AM को हो गया था जिसका नाम शिवानंद मोहंती पिता देवराज मोहंती उम्र 52 वर्ष MLC नं. 757/22 पता H. 55 रामसागर पारा पिथौरा महासमुंद छ.ग.का निवासी होना बताये।

ईस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 304-A-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button