उत्तरप्रदेश

दीपावली की रात में गंधक और पोटाश से भरे इमामदस्ते में हुआ धमाका एक बच्चे की हुई मौत जबकि पांच बच्चे हुए घायल

उत्तरप्रदेश:  बड़ी खबर उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर से आ रही है जहाँ जिले के गुलावठी इलाके में दिवाली वाले दिन गंधक और पोटाश से भरे इमामदस्ते में धमाका हो गया। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि पांच बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने बताया कि गुलावठी इलाके के छपरावत गांव में सोमवार को कुछ बच्चे इमामदस्ते में गंधक और पोटाश डालकर खेल रहे थे और इस दौरान इमामदस्ते में धमाका हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे में चार साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि पांच अन्य बच्चे घायल हो गए।

सिकंदराबाद के पुलिस क्षेत्रधिकारी सत्येंद्र सिंह ने सोमवार शाम बताया सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे गुलावठी थाना इलाके के छपरावत गांव में छह बच्चे जिनकी उम्र चार से सोलह साल के बीच में थी खेतों में पक्षियों को भगाने वाले व फलों को पकाने वाले गंधक और पोटाश दोनों को इमामदस्ते में डालकर खेल रहे थे, कि अचानक धमाका हो गया,जिससे पांच बच्चे घायल हो गए।एक बच्चा जिसकी लगभग चार साल थी की मृत्यु हो गई।

Back to top button
error: Content is protected !!