पिथौरा: तेज रफ़्तार ट्रक ने छोटा हाथी वाहन को मारी टक्कर

पिथौरा: दीपक कुमार गुप्ता ने बताया की वह वार्ड नं 17गुढियारी रायपुर में रहता है वह वाहन चालक है वह वाहन टाटा ACE क्रमांक CG 04 NS 6094 में सोफा लोड करके दिनांक 12.10.2022 को शाम करीब 07.30 बजे रायपुर से उडिसा ढेंकानाल के लिये निकले थे।
वाहन को ड्रायवर रवि गुप्ता निवासी गुढियारी रायपुर का चला रहा था और वह बगल सीट पर बैठा था कि दिनांक 12.10.2022 के करीबन 11.00 बजे रात्रि में एनएच 53 पिथौरा के आगे पहलवान ढाबा के पास पहुंचा था कि बगल से आते हुए अज्ञात ट्रक का चालक तेज लापरवाहीपूर्वक चलाते लाते उसके वाहन को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे टाटा ACE क्षतिग्रस्त हो गया है एक्सीडेंट से वाहन टाटा ACE का चालक रवि गुप्ता को बांये तरफ पसली में, सिर में, बांये घुटने में चोंट लगी है एवं उसके गले के दाहिने तरफ चोंट लगी है।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 279-IPC, 337-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।