राज्य में कोरोना का कहर जारी 277 नए मरीज की पुष्टि रायपुर से 138 तो वहीं आज 1 की मौत

हरिमोहन तिवारी रायपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।
अब तक 8 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।
आज 277 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज 2772 हो गए हैं।
वही आज 267 मरीज डिस्चार्ज हुए है
आज कुल नए 277 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है।
जिला रायपुर से 138,राजनांदगांव से 20, दुर्ग से 19, बिलासपुर व बस्तर से 18-18, नारायणपुर से 11,रायगढ़ व बलौदाबाजार से 08-08, सरगुजा व गरियाबंद से 06-06 कबीरधाम से 05,कोरबा व मुंगेली से 04-04, बलरामपुर, जशपुर व दन्तेवाड़ा से 03-03 कांकेर से 02,जांजगीर-चांपा से 01
आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
एक की मौत
आज दुर्ग निवासिनी 63 वर्षीय महिला जो कि विगत 02 वर्षों से आमाशय के कैन्सर से पीड़ित थी व कीमोथेरेपी प्राप्त कर रही थी, सांस की तकलीफ होने की वजह से, कोविड पॉजीटिव दिनांक 26.07.2020 को पाए जाने के उपरांत एम्स आई.सी.यू. में भर्ती थी,उपचार के दौरान ही गंभीर दशा को प्राप्त महिला की हृदय गति अवरूद्ध होने की वजह से दिनांक 28.07.2020 को प्रातः मृत्यु हो गई।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 8257 संक्रमित मिले है,
जिसमें 5439 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।46 की मृत्यु हो चुकी है।
शेष 2772 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।
- एक्टिव 2772 मरीजों में
दुर्ग से 329
राजनांदगांव से 120
बालोद से 11
बेमेतरा से 19
कवर्धा से 47
रायपुर से 1361
धमतरी से 3
बलौदाबाजार से 50
महासमुंद से 11
गरियाबंद से 29
बिलासपुर से 174
रायगढ़ से 54
कोरबा से 50
जांजगीर-चांपा से 45
मुंगेली से 32
गौरेला पेंड्रा मरवाही से 5
सरगुजा से 61
कोरिया से 10
सूरजपुर से 2
बलरामपुर से 21
जशपुर से 24
जगदलपुर से 87
कोंडागांव से 27
दंतेवाडा से 11
सुकमा से 45
कांकेर से 55
नारायणपुर से 29
बीजापुर से 59 है।