बसना: 7 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरप्तार

बसना: पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली अभिषेक कुमार केसरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसना उप निरीक्षक विनोद नेताम द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में दिनांक 12.11.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम गढपटनी में एक व्यक्ति अवैध महुआ शराब बिक्री कर रहा है सूचना पर गवाहों को साथ लेकर मुखबीर के बताये स्थान पर पहुंची जहाँ आरोपी नरेश सोनी पिता नारायण सोनी उम्र 33 साकिन गढपटनी थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 के कब्जे से 01. एक सफेद कलर के प्लास्टिक जरकीन अंदर भरा करीबन 05 लीटर देशी महुआ शराब एवं दो लीटर वाली कोल्ड्रींक बाटल में दो लीटर कुल जुमला 07 लीटर महुआ शराब कीमती 1400 रूपये मिला।
आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर रिमाण्ड पर भेजा गया । संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी उप निरीक्षक विनोद नेताम, प्र0आर कमलेश ध्रुव, आरक्षक किशोर साहू, हरिश साहू, सुभाषिनी भोई द्वारा की गई।