महासमुंद
कार ने मोटर सायकल को मारी ठोकर पढ़े पूरी खबर

महासमुंद। थाना अंतर्गत बम्हनी रोड में एक कार ने मोटर सायकल को ठोकर मारी है. जिसपर मामला दर्ज किया गया है.पुलिस ने बताया कि संतोष मालेकर 9 अक्टूबर को अपने मो0सा0 डिस्कवर क्र0 CG 06 D 8431 में महासमुंद बाजार से अपने घर मचेवा हेलीपेड के पास जा रहा था.
इस दौरान सुबह लगभग 9:30 बजे केन्द्रीय विद्यालय के सामने पुल के नजदीक बम्हनी रोड में पहुंचा था कि बिना नम्बर की हुंडई कार का चालक गौतम भवसागर द्वारा अपने कार को तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक चलाकर संतोष को सामने से ठोकर मार दिया. जिसके कारण से संतोष अपने मो0सा0 के साथ बगल में गिर गया. और उसे बांया कंधे में चोट लगी, मो0सा0 क्षतिग्रस्त हो गया. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कार चालक के विरुद्ध अपराध धारा 279-IPC, 337-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.