बसना

बसना: विश्व हिंदू परिषद बसना का प्रखंड बैठक संपन्न

बसना: विश्व हिन्दू परिषद के सकारात्मक पहल से महासमुन्द जिला अंतर्गत सभी प्रखण्ड व खण्ड के माध्यम से प्रत्येक गाँव व घर घर तक पहुँचकर भारतीय वैदिक संस्कृति सभ्यता को बचाने व सनातन हिन्दू धर्म के रक्षार्थ अनेक कार्यक्रम संचालित कर रही है। इस तारतम्य में क्षेत्र मे जागरूकता लाने हिन्दू समाज के बीच पहुँच कर अपनी सभ्यता संस्कृति व धर्म के प्रति प्रेरित करने का कार्य विश्व हिन्दू परिषद बखूबी कर रही है।

बसना प्रखंड में विश्व हिंदू परिषद के कार्यविस्तार हेतु बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक संध्या कालीन सत्र में कन्या शाला परिसर बसना में संपन्न हुआ। विश्व हिन्दू परिषद के रचनात्मक कार्यों को गति देने के निमित्त बैठक आहुत की गयी थी। बैठक में विश्व हिन्दू परिषद के जिला प्रमुख सौरभ अग्रवाल, बसंत देवता ,विद्या चरण पटेल, डॉक्टर गिरधारी लाल डडसेना ,अरुण प्रधान ,भूपेंद्र शर्मा, प्रेम भोई , कृष्णा साहू , अनिल साहू , दीपक पंडा ,दीपक सेठ आदि प्रमुखों की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ ।

बैठक में बसना खंड ,बिछिया खंड ,कुदारी बाहरा खंड ,बारडोली खंड, में खंड समिति बनाने हेतु टोली बनाया गया । विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता खंड के प्रत्येक गांव में प्रवास कर ,खंड समिति का गठन करेंगे,, जिसमें बसना खंड का दायित्व भूपेंद्र शर्मा ,दीपक सेठ, अनिल साहू को दिया गया। बसना खंड का बैठक 30 जून शाम 5:00 बजे सरस्वती शिशु मंदिर बसना में होना है।

बिछिया खंड का दायित्व विद्या पटेल, अरुण प्रधान, दीपक पंडा को दिया गया है। बिछिया खंड का बैठक 14 जुलाई को बिछिया में आयोजित किया जाएगा । बारडोली खंड का दायित्व प्रेम भोई ,कृष्णा साहू ,तरुण नायक को दिया गया तथा बारडोली खंड का बैठक बारडोली में 20 जुलाई को होगा । कुदारी बाहरा खंड का दायित्व बसंत देवता ,चंद्रभान साहू, डॉक्टर छोटू डडसेना को दिया गया । कुदारी बाहरा खंड का बैठक कुदारी बाहरा में 1 जुलाई को होना है। यह जानकारी प्रचार-प्रसार प्रमुख अभय धृतलहरे ने दी।

Back to top button