बसना

निलांचल सेवा समिति का विशेष बैठक हुआ संपन्न

बसना महासमुंद: नीलांचल सेवा समिति के सेक्टर कार्यालय भगत देवरी, सांकरा, परसवानी और सलडीह का विशेष बैठक का आयोजन भतकुंदा के मां बनदुर्गा परिसर में आयोजन किया गया

सर्वप्रथम मां बनदुर्गा मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा ढोल नगाड़े भजन कीर्तन माता रानी की जय कारे, जय जगन्नाथ जय नीलांचल के जयकारे के साथ श्रीमान संपत अग्रवाल जी एवं समस्त कार्यकर्ताओं को मंदिर कक्ष में प्रवेश कराया गया।

तत्पश्चात श्रीमान संपत अग्रवाल जी एवं समस्त कार्यकर्ताओं के द्वारा माता रानी की पूजा अर्चना किया गया एवं अपने अपने हाथों में ले रखे श्रीफल एवं गेरवा रस्सी को माता रानी के चरणों में बड़े ही श्रद्धा भाव से चढ़ाएं एवं समस्त लोगों के अच्छे स्वास्थ्य सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान श्री संपत अग्रवाल जी ने माता रानी के मंदिर में मांदर और ढोल भी बजाएं । एवं पूजा अर्चना करने के बाद श्रीमान संपत अग्रवाल जी के द्वारा समस्त कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया। कार्यक्रम के अंत में दोपहर के भोजन का भी व्यवस्था किया गया था। 

जिसमें नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक श्रीमान संपत अग्रवाल जी के साथ 500 कार्यकर्ता पहुंचकर आयोजन को सफल बनाये। जिसमें प्रमुख रुप से नगर पंचायत बसना के अध्यक्ष गजेंद्र साहू, सोनू छाबड़ा, किरण पटेल, उत्तर पटेल, शिशुपाल प्रधान, भूषण तांडी, शोभा तांडी नीलांचल मीडिया सलाहकार जनरलिस्ट प्रकाश सिन्हा, इत्यादि शामिल हुए।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य निलांचल सेवा समिति से जुड़े सभी सेक्टर प्रभारियों एवं कार्यकर्ताओं को जनहित कार्य नर सेवा नारायण सेवा के लिए हमेशा आगे बढकर लोगों की सेवा करने के लिए उत्साहित करना है।

Back to top button