महासमुंदबसना: गढ़फुलझर चौक बस और ट्रक का आरटीओ की चलानी कार्यवाही,बिना परमिट के चल रही है बस

बसना। बसना ब्लॉक के ग्राम गढ़फुलझर चौक में आरटीओ चेकिंग के दौरान पांडा एन पांडा ट्रेवल्स की यात्री बस एवं 12 चक्का ट्रक पर चलानी कारवाही किया गया। वही राजेंद्र कुमार पटेल एस.आई. ने बताया कि चेकिंग के दौरान ओडिशा की ओर से आ रहे पण्डा एन पण्डा ट्रेवल्स यात्री बस को रोका गया और उनके वाहन चालक वाहन के कागजात दिखाने को कहा गया, तभी वाहन चालक के पास बस चलाने का कोई दस्तावेज नही था और ड्राविंग लाइसेंस भी नही था,
जिस पर ऑनलाइन चालान प्रदीप कुमार पंडा पदमपुर गाड़ी नंबर OD-17-F 194 79 बस चालक लव कुमार पसायत पिता चिंतामणि धुमाभाटा झारबंध से बिना परमिट एवं वाहन चालक का लाइसेंस नहीं होने के कारण ₹6000 ऑनलाइन चालान काटा गया एवं ट्रक क्रमांक OD- 17- E- 3 76 6 वाहन चालक नीलाकांत मांझी पथला पटनागढ़ ओवरलोड एवं परमिट का ₹5000 ऑनलाइन चालान काटा गया गया ! उक्त कारवाही में आरटीओ कार्यालय खमारपलि (सरायपाली) से राजेंद्र कुमार पटेल ATSI,अनिल कुमार शुक्ला ,वाहन चालक रमेश पोर्ते नगर सैनिक उपस्थित थे .
इन समाचार को पढ़े:
सरायपाली पुलिस की कार्यवाही चोरी हुए 03 मोटर सायकल के साथ 01 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में