महासमुंद/सरायपाली:10 हजार से 15 हजार तक बिल आ गया बिजली विभाग ने कटी लाइन

महासमुंद/सरायपाली। वार्ड क्रमांक 11 बाजार पारा चासीन कॉलोनी के लोगो ने कनिष्ठ यंत्री शहर सरायपाली को लाइन जोड़ने के लिए ज्ञापन दिए है. शिकायतकर्ता मंजुलता,गायत्री यादव,परमेश्वरी कॉलोनी के लोगो के अनुसार गरीबी रेखा के नीचे अधिकांश लोग जीवन यापन कर रहे हैं कई लोगों के घर मीटर है पर बिल नहीं आता इस कारण सभी लोग बिजली बिल का भुगतान समय में नहीं कर पाते है.
शिकायतकर्ताओ का कहना है कई बिलो में अधिक त्रुटि पूर्ण होने की वजह से 10 हजार से 15 हजार तक बिल आ गया है. जिसे सुधार करने के लिए कॉलोनी के लोगो ने कनिष्ठ यंत्री शहर सरायपाली को लाइन जोड़ने के लिए ज्ञापन दिए है.
कॉलोनी के लोगो कहना है समय पर बिल नहीं आता इस वजह से हॉप बिल का लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है तत्काल व्यवस्था को सुधार करने तथा बिल सुधार कर अतिशिध्र लाइन जोड़ने की अपील किये है. शिकायतकर्ताओ का कहना है बिल में सुधार नहीं हुआ तो सभी वार्ड वासी आंदोलन करेंगे।
इस सम्बन्ध में प्रतीक बारा ए ई सरायपाली का कहना है जिनकी बिजली काटी गई है सभी किराए के मकान में रहते हैं जिनका बिल नहीं पटा है उनका ही लाइन कटा गया है सभी लोगों को सितंबर-अक्टूबर माह में जानकारी दिया गया था कि बिजली बिल पटाए 6 माह बीतने के बाद बिजली लाइन कटा गया है.
प्रतीक बारा ए ई सरायपाली