छत्तीसगढ़
प्रदेश में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को प्रातः काल में मध्यम से घना कोहरे जाने की संभावना है। कोहरे के कारण यातायात में बाधा पड़ सकता है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे लगे बिहार के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 2.1 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। इसके कारण प्रदेश में आज कुछ स्थानों पर बादल छाए हुए हैं तथा एकदम हल्की बारिश होने की संभावना है।
इस तंत्र के पूर्व की ओर चले जाने के कारण प्रदेश में कल दिनांक 31 दिसम्बर को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। प्रदेश में आकाश मुख्यतः साफ रहने की संभावना है.
प्रदेश में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की वृद्धि तथा न्यूनतम तापमान में अगले 2 दिनों में 2 से 3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है।