अपराधसरायपाली

सरायपाली: मुखबीर से सूचना से सरायपाली पुलिस ने 15 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ मेढापाली निवासी बंशीराम बारीक किया गिरफ्तार

सरायपाली: पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री दिव्यां्ग पटेल द्वारा लगातार जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था

जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेम्भुलकर साहू तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस(सरायपाली) विकास कुमार पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक आशीष वासनिक एवं स्टाफ द्वारा सरायपाली थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले संदेही व्यक्तियों पर सतत निगाह रखी जा रही है इसी दौरान आज दिनांक 16/11/2021 को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मेढापाली निवासी बंशीराम बारीक अपने घर में अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है कि

सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ मय शासकीय वाहन क्र. CG03 8121 के रवाना होकर ग्राम मेढापाली बंशीराम बारीक के मकान के पास पहुंचकर घेराबंदी कर उसे मुखबीर की सूचना से अवगत कराते हुए मकान तलाशी की सहमति लेकर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ तलाशी लिया जो आरोपी के मकान के पीछे बने परछी में एक पीले रंग की 15 लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन में 15 लीटर तथा एक सफेद रंग की 5 लीटर वाली जरकीन में 5 लीटर भरा कुल 20 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब कीमती 4,000 रू0 को मौके पर जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । उक्त आरोपी द्वारा आबकारी एक्ट के तहत अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना सरायपाली में अप.क्र. 433/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष वासनिक ,उनि स्वराज त्रिपाठी,प्र0आर0 सोनचंद डहरिया, आर0 शिव भदौरिया एवं महिला आरक्षक सौदामिनी बगर्ती तथा अन्य थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा

Back to top button