
पिथौरा: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पिथौरा के मंडल अध्यक्ष अनूप तांडी के ऊपर अपने जीजा माइकल पीटर के साथ मिलकर तहसील कार्यालय पिथौरा में पदस्थ एक कर्मचारी पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का अपराध कायम किया गया है.
पुलिस द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार माइकल पीटर ने अंजली विद्यालय के सामने पिथौरा में रहते हैं और तहसील कार्यालय पिथौरा के कानूनगो के पद पर पदस्थ है.
शिकायत के अनुसार माइकल पीटर 5 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे ब्रेजा कार क्रमांक CG 06 GN 7201 सरायपाली से आ रहा था इसी दौरान ग्राम राजासवैया में काठीढाबा के पास दीपक तांडी और अनूप तांडी उसके कॉलर को पकड़कर माँ बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर मारपीट किये. मामले के पुलिस ने अनूप तांडी और दीपक तांडी पर धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.