अपराधपिथौरा

पिथौरा: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पिथौरा के मंडल अध्यक्ष अनूप तांडी के ऊपर अपने जीजा के साथ मारपीट जान से मारने की धमकी को लेकर मामला दर्ज

पिथौरा: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पिथौरा के मंडल अध्यक्ष अनूप तांडी के ऊपर अपने जीजा माइकल पीटर के साथ मिलकर तहसील कार्यालय पिथौरा में पदस्थ एक कर्मचारी पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का अपराध कायम किया गया है.

ये भी पढ़े: कल 7 अक्टूबर भारती होस्पिटल के स्थापना के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया है सर्जरी मेडिशिन महिला रोग विभाग यूरोलॉजी आदि में वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा निशुल्क जांच परामर्श दिया जावेगा..सभी प्रकार की खून पेशाब जांच सोनोग्राफी एक्सरे सिटी स्कैन में 20% की छूट दी जाएगी.

पुलिस द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार माइकल पीटर ने अंजली विद्यालय के सामने पिथौरा में रहते हैं और तहसील कार्यालय पिथौरा के कानूनगो के पद पर पदस्थ है.

शिकायत के अनुसार माइकल पीटर 5 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे ब्रेजा कार क्रमांक CG 06 GN 7201 सरायपाली से आ रहा था इसी दौरान ग्राम राजासवैया में काठीढाबा के पास दीपक तांडी और अनूप तांडी उसके कॉलर को पकड़कर माँ बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर मारपीट किये. मामले के पुलिस ने अनूप तांडी और दीपक तांडी पर धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

ये भी पढ़े: प्रदेश के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.एस.एस.पाढ़ी 9 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में उपस्थित रहेंगे साथ ही डॉ.शिवेन्द्र वर्मा उपस्थित रहेंगे राशन कार्ड आयुष्मान कार्ड द्वारा निशुल्क इलाज की सुविधा, आप रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क कर सकते हैं

Back to top button