रायपुर

नशे की गोली, शराब, कफ सिरप का हो रहा था गोरख धंधा,गन और चाकू के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

 हरिमोहन तिवारी रायपुर। राजधानी से लगे हुए लाभांडी में चाकू के नोक पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चाकू की नोक पर आरोपियों ने आधार कार्ड नगद पैसे, समेत वोटर आईडी कार्ड को छीन लिया था। इस मामल में छानबीन करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

प्रार्थी दिलीप दिवाकर ने थाना पहुँच रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 4 अज्ञात लुटेरों द्वारा उनसे मारपीट करते हुए चाकू दिखाकर जेब मे रखे नगदी सहित आधार व वोटर आईडी कार्ड लूट लिया था।

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 394 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनकी तलाश शुरू की और 3 नाबालिक सहित 1 बालिक आरोपी सूरज हरपाल को गिरफ़्तार कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध करना कबूला। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2100 रुपए नगदी भी बरामद किया है।

आरोपियों से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू की भी बरामदगी की है। आरोपी सूरज उर्फ राजा को केंद्रीय जेल रायपुर एवं 3 अपचारी बालको को बाल संप्रेक्षण ग्रह माना में दाखिला कराया गया।

Back to top button