बसना

बसना: प्राथमिक शाला करनापाली में धूम धाम से मनाया गया प्रवेश उत्सव।

बसना विकास खंड अंतर्गत संकूल केन्द्र ढूटीकोना के प्राथमिक विद्यालय करनापाली में गत दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रवेश उत्सव। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खीरसागर पटेल ( सरपंच करनापाली), संकूल समन्वयक इंदल कुमार पटेल ने स्कूली एवं बालवाड़ी के बच्चों को तिलक लगाकर किया स्वागत । साथ ही सभी बच्चों को पुस्तक एवं गणवेश वितरण किया गया जिससे बच्चों के चेहरे में एक नई उमंग व चमक देखने को मिला। उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा मां भारती, सरस्वती की छाया चित्र की पूजन के साथ प्रारंभ किया गया।

सरपंच खीरसागर पटेल ने बालवाड़ी का फीता काट कर उद्घाटन किया तथा सफल संचालन हेतु पंचायत की ओर से सीमा पटेल को स्वयंसेवी शिक्षिका के रूप में नियुक्त किया गया।संकुल समन्वयक इंदल कुमार पटेल जी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी, साथ ही बालवाड़ी के विषय में इसके महत्व बताते हुए संबोधित किया।

इनके अलावा प्रधान पाठक जगजीवन राम पटेल ने भी अपनी संक्षिप्त उद्बोधन में उपस्थित सभी पालकों को अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने हेतु अपील की। वहीं उपस्थित शिक्षक वीरेंद्र कुमार कर ने भी पालकों से चर्चा कर अन्य आवश्यक सामग्रियां जैसे कापी, पेन ,जूता मौजा रिबन आदि की पूर्ति के साथ शाला भेजने हेतु आग्रह किया।

कार्यक्रम में शिक्षक गिरधारी साहू, आशाराम पटेल , सुलोचना पटेल (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता), कमला बाई नेताम (सहायिका)तथा ग्रामीणों में वृंदावन दीवान, ओम प्रकाश पटेल बिन्नू पटेल रेशम पटेल पंच,कमल पटेल, महेश पटेल, रामनाथ पटेल, संतलाल यादव, भागवत यादव, धनीराम नेताम,हेचरण सिदार स्वीपर आदि उपस्थित थे।उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख गिरधारी साहू जी ने दी।

Back to top button
error: Content is protected !!