भंवरपुर:भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया

भंवरपुर। नेहरू युवा केंद्र महासमुंद छत्तीसगढ़ जिला युवा अधिकारी अदनान पाल के निर्देशानुसार ब्लॉक बसना के राष्ट्रीय स्वयंसेवक केदारनाथ दीवान व ललिता सिदार के मार्गदर्शन में भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन ग्राम पंचायत मेढ़ापाली के आश्रित ग्राम ठूठापाली में आयोजन किया गया ।
जिसमें युवाओं को फिटनेस के लिए शपथ दिलाया गया साथ ही ग्रामीण युवाओं को फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज के बारे में एवं व्यायाम से लाभ हुआ शरीर के फिटनेस के बारे में सुविस्तार अवगत कराया गया। साथ ही युवाओं को स्वस्थ रहने व फिट रहने के लिए उचित मार्गदर्शन दिया गया.
फ्रीडम रन वर्चुअल मैराथन दौड़ में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कान्ताप्रसाद दीवान, देवदास, विनोद चंद्रवंशी ,शिवकिशोर, कुशल दीवान, तुलसीदास दीवान, कमल दीवान, चैतन वैष्णव, ग्रामीण युवाओं में प्रेमकांत दीवान पुरुषोत्तम चंद्रवंशी विजय दीवान चैन सिंह मनीष शंकर ऋषिकेश रोशन दीवान चूड़ामणी चंद्रवंशी गोपीचंद संदीप खेमदास नारायण ठाकुर राम मधुसुधन उमाशंकर इत्यादि ग्रामीण जन उपस्थित रहे । दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की उज्जवल भविष्य की कामना की गई । कार्यक्रम का सफल संचालन एन वाई वी केदारनाथ दीवान ने किया।