अमलीपदर के दरोगा तालाब को सौंदर्यीकरण करवाने ग्राम वासियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर से लगाई गुहार:तरुण निषाद पंच

विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद 07 अगस्त। ग्राम अमलीपदर की खसरा नंबर 681 के अंतर्गत स्थित बरसों पुरानी दरोगा तालाब जो हमेशा से ग्राम वासियों के नहाने का काम आ रहा था इतना ही नहीं भीषण गर्मी के दिनों में भी ग्राम वासियों को इसी तालाब का पानी से ही राहत मिलता था लेकिन वर्षों से यह तालाब झाड़ झरोखों और कुछ कूड़ा कचरा जैसे गंदगी भरे होने के कारण तालाब नहाने लायक उपयोग नहीं हो सकता इस तालाब के सौंदर्यीकरण हो जाने के बाद आदि बस्ती के लोगों को राहत मिल पाएगी और पहले जैसे ग्रामवासी इसका उपयोग कर सकेंगे.
इस समस्या को गंभीर रूप में लेकर ग्राम पंचायत अमलीपदर वार्ड क्रमांक 14 नवनिर्वाचित युवा पंच तरुण कुमार निषाद ने अपने समर्थकों के साथ अमलीपदर युवा संघ सदस्य चिराग ठाकुर के उपस्थिति में जिला पंचायतअध्यक्ष स्मृति ठाकुर को जल्द ही तालाब के सौंदर्यीकरण करने के आशा में आवेदन प्रस्तुत किया