सरायपाली

महासमुंद/सरायपाली। स्कूल खुलने के बाद बहुत से छात्र-छात्राएं स्कूल लौटे,सरायपाली में छात्र मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते दिखे

महासमुंद/सरायपाली। केंद्र सरकार की ओर से जारी कोविड-19 गाइडलाइंस के तहत देशभर में स्कूल-कॉलेजों को आंशिंक रूप से खोलने की अनुमति दे दी गई है, जिसके बाद स्कूल-कॉलेज खुल गए हैं. कोविड-19 महामारी के चलते देश में पिछले कई महीनों से सभी शिक्षण संस्थान बंद थे.अब स्कूल-कॉलेज खोलने की इजाज़त मिल गई है.

सरायपाली में स्कूल खुलने के बाद बहुत से छात्र-छात्राएं स्कूल लौटे. यहां शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायपाली में छात्र मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते दिखे.

स्कूल के बारहवीं की छात्र दीपाली विश्वास और दशवीं की पदमा मिर्धा ने कहा स्कूल कैंपस में फिर आकर अच्छा लग रहा है. हमने ऑनलाइन क्लासेज़ से अपनी पढ़ाई जारी रखी थी लेकिन मुझे पारंपरिक तरीके से क्लासरूम में पढ़ाई करना बहुत याद आया. मैं बहुत खुश हूं कि मैं अपने दोस्तों से मिल सकती हूं. मुझे लगता है कि हम जब तक सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करेंगे, मास्क पहनेंगे और हाथ सैनिटाइज़ करते रहेंगे, तबतक हम संक्रमण से बचे रहेंगे और कॉलेज आते रह पाएंगे

करोना काल में विद्यालय बंद था जिसके बावजूद भी विषय शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई जारी था और अध्यापन कार्य ऑनलाइन सुचारू रूप से जारी था
जितेंद्र कुमार बुडेक
प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायपाली

Back to top button
error: Content is protected !!