बसना

बंसूला सेक्टर में हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन, हजारों लोगों हुए शामिल,नीलांचल के संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल ने चंद्रहासिनी माता के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

बसना विधानसभा के बंसूला सेक्टर अंतर्गत ग्राम कुडेकेल में नीलांचल सेवा समिति के बैठक में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बंसूला सेक्टर के 26 पोलिंग प्रभारी, ग्राम प्रभारी/प्रमुख, सेक्टर प्रभारी समेत पूरी कार्यकारणी के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

नीलांचल के संस्थापक सम्पत अग्रवाल ने जनसमूह को संबोधित करते हुए नीलांचल सेवा समिति के सेवा कार्यो के बारे में विस्तार से बताया। शिक्षा सहित खेलकूद को बढ़ावा देते हुए आमजन की मूलभूत समस्याओं को समाधान करते हुए सम्बन्धित अधिकारी तक पहुचाने का कार्य नीलांचल के सेक्टर प्रभारी व ग्राम प्रमुख द्वारा समस्या हल किया जाएगा। स्वास्थ्य से संबंधित आपातकालीन सेवा उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है। नीलांचल सेवा समिति द्वारा परिचय पत्र बनाया जा रहा है जिससे छत्तीसगढ़ के अत्यधिक अस्पतालो में इलाज हेतु सुविधा दी जाएगी। इसी कार्ड के माध्यम से ईलाज की सुविधा तत्काल प्रदाय होगी. गरीब एवं निःशक्तजनों का ईलाज निःशुल्क किया जाएगा।

तत्पश्चात संपत अग्रवाल ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कुडेकेल खेल मैदान मार्ग स्थित चंद्रहासिनी माता के मंदिर पैदल पहुंचकर पूजा अर्चना किया गया। पैदलमार्च के दौरान नीलांचल के जयकारे लगते रहे। कार्यकर्ताओं में जमकर जोश और उत्साह देखने को मिला। सभी ने अपने हाथों में श्रीफल लिए माता चंद्रहासिनी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, जनपद सदस्य राजेश गड़तिया, लाला अमरनाथ, मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, ग्रामीण सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष शिवकिशोर साहू, सेक्टर प्रभारी उपेन्द्र साव, भोज कुमार साव, खोल बाहरा निराला, दाऊ राम सागर, शौकीलाल बगर्ती, हरजिंदर सिंह, कमलेश साव, हेमचंद साव, कैलाश भोई, सियाराम पटेल, विद्यापन पटेल, विजय पटेल, गुणनिधि बंधु, टीकाराम दास, लखन परमार, हीरालाल साव, कृष्ण लाल पटेल, जगदीश पटेल, किशोर प्रधान, जयन्त साव, नरेन्द्र साव, ओमप्रकाश परमार, अमृत विशाल, सदानंद कैवर्त, मोहन लाल लखावत, निलिमा मोनिका मैथ्यू, तेजश्वरी पाण्डेय, निशीता ग्वाल, जसवन्ती पटेल समेत हजारो की संख्या में नीलांचल के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button